Saturday 29 December 2012

कवि गोष्ठी-29-12-2012

नोएडा स्थित 21-ए सेक्टर 58, कलामित्र में कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभिन्न चित्रकारों की वेशकीमती भव्य पेंटिंग्स के बीच चित्रकारों तथा कवियों का यह संगम नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अनूठा संगम कहा जा सकता है। कलामित्र के संचालक आर.एन.बाथम तथा विमला बाथम की यह पहल नोएडा के सृजनधर्मियों के लिए एक अच्छी पहल हैं जहाँ सब मिल बैठकर अपनी रचनाधर्मिता से एक दूसर के साथ संवाद बनाये रख सकते हैं।
कविगोष्ठी में प्रसिद्ध साहित्यकार दिविक रमेश, डा० जगदीश व्योम, अरुण सागर, प्रो० सोमदत्त दीक्षित, वाज़दा खा़न, चेतन आनन्द, डा० अशोक मधुप, निर्मला सिंह, डा० कुमुद श्रीवास्तव "कनुप्रिया", ममता शर्मा, परमजीत सिंह, आयुष चिराग, विमला बाथम, आर,एन.बाथम नें सहाभागिता की। सभी ने अपनी समसामयिक कविताएँ प्रस्तुत कीं। हाइकु, नवगीत, गीत, गजल तथा छन्दमुक्त कविताओं नें सभी को प्रभावित किया। 











Sunday 4 December 2011

गतिविधियाँ

आज कलामित्र में जाने का अवसर मिला। कलामित्र एक ऐसी संस्था का नाम है जहाँ कलाकारों
, साहित्यकारों, नाटककारों, चित्रकारों, संगीतकारों, कवियों आदि सभी को एक साथ मिल बैठकर अपने अपने कला क्षेत्र की विविध गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए उचित स्थान एवं चर्चा के अनुरूप वातावरण प्रदान कराता है। नोएडा के सेक्टर 58 में ए-21 में स्थित कलामित्र की स्थापना श्री आर.एन. बाथम ने की। यहाँ कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं साहित्यिक विचार विमर्श के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। आजकल यहाँ कलाकृतियों की एक सुन्दर गैलरी सजी हुई है जिसे कलाप्रेमी 11 दिसम्बर तक प्रातः 10 बजे से सायं 07 बजे तक देख सकते हैं।
आज डा० जगदीश व्योम ने हाइकु कविता पर यहाँ चर्चा की।


कलाकृतियाँ

कलाकृतियाँ

कलाकृतियाँ

कलाकृतियाँ

कलामित्र

कलामित्र